Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेत में ठंड लगने से किसान की मौत

खेत में ठंड लगने से किसान की मौत

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। भीषण ठंड से जूझ रहे किसान आवारा जानवरों के कारण और भी परेशान हैं। आवारा जानवर किसानों के लिए मुसीबत बन चुके हैं। यह किसानों की फसलें तो चट कर ही रहे हैं। फसलों की रखवाली के चक्कर में किसान अपनी जान से भी हाथ धो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम टिकवांपुर निवासी रामस्वरूप संखवार 65 वर्ष बीती रात अपनी गेहूं की फसल की रखवाली करने के लिए गए थे। जहां आवारा जानवरों को निकालते निकालते उनको ठंड लग गई, किसी तरह रामस्वरूप घर लौटा। हालत बिगड़ने पर घर वाले उसे इलाज के लिए हमीरपुर चिकित्सालय ले गए। वहां से जवाब होने पर पारिवारिक जन उसे कानपुर लेकर जा रहे थे रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद भी कोई प्रशासनिक कर्मचारी गांव नहीं पहुंचा था। अन्त में ग्रामीणों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है।