Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भगवान आदिनाथ का निर्वाढ़ लाड़ू धूमधाम से चढ़ाया गया

भगवान आदिनाथ का निर्वाढ़ लाड़ू धूमधाम से चढ़ाया गया

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। श्री दिगंबर जैन मंदिर अटावाला मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों की श्रंखला में जैन धर्म के 24 में से प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के निर्वाणोत्सव के पावन पर्व पर भगवान आदिनाथ का निर्वाण लाड़ू पूर्ण भक्तिभाव व विनयपूर्वक चढ़ाया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी भगवान के जयकारों के बीच लाड़ू चढ़ाकर निर्वाण प्राप्ति की कामना की।
इस अवसर पर प्रातः इन्द्र बने पुजारियों ने भगवान का अभिषेक किया। विश्वशांति हेतु बृहद शांतिधारा कुलदीप मित्तल एडवोकेट, अरविन्द अग्रवाल आदि द्वारा की गई। सभी श्रद्धालुओं ने गंधोदक अपने मस्तक पर लगाकर अपने को धन्य माना। तत्पश्चात नवदेवता देव शास्त्र गुरु, श्री चंद्रप्रभ भगवान, भगवान आदिनाथ की पूजा व अन्य पूजाओं व अर्घ में सर्वश्री अरविन्द मित्तल जैन, मनोज जैन, कुलदीप मित्तल, रोहन जैन, अनिल जैन, राकेश जैन, मनीष जैन आदि ने अष्टद्रव्य से अर्घ समर्पित कर कर्मों की निर्जरा कर पुण्यार्जन किया। इसके बाद जैन धर्म के पहले तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के समक्ष जय जयकार के बीच निर्वाण कांड का पाठ करके निर्वाण लाढ़ू चढ़ाया गया। मंदिर समिति द्वारा 3 बेदियों के लिये 3 बड़े लाड़ू बनवाये गये थे जो सम्यकज्ञान, सम्यकदर्शन व सम्यकचारित्र के रुप में तीनों बेदियों के समक्ष समर्पित किये गये। इस अवसर पर सर्वश्री राजेंद्र राजा, ललतेश जैन, दिनेश जैन दुर्गेश, संजय जैन घंटू, आलोक जैन राजा, राकेश जैन, राजेश जैन, अरविन्द जैन बिष्णु जैन आदि सहित बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित थीं। इस अवसर पर खुशी का इजहार करने के लिये पूरे दिन मंदिर में नगाड़े में बजाये गये। श्री दिगम्बर जैन चन्द्रप्रभ मंदिर, नसियाजी जैन मंदिर, छदामीलाल जैन मंदिर, विभवनगर जैन मंदिर सहित नगर के सभी प्रमुख जैन मंदिरों में पूर्ण भक्तिभाव सहित भगवान आदिनाथ का निर्वाण लाढ़ू चढ़ाया गया।