Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसपी द्वारा मूर्तियों को जल्द बरामद करने का भरोसाःरोष

एसपी द्वारा मूर्तियों को जल्द बरामद करने का भरोसाःरोष

हाथरसः जन सामना संवाददाता। श्री जैन नवयुवक सभा की हलवाई खाना स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में कल शाम प्रतिष्ठाचार्य राकेश भईयाजी के सानिध्य में आयोजित की गई बैठक में समाज के सभी लोगों ने गांव बरवाना स्थित जैन मंदिर से चोरी की घटना के पांच दिन बाद भी मूर्तियों की बरामदगी न होने पर भारी रोष व्यक्त किया, लेकिन बैठक के दौरान ही एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने फोन करके समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि मूर्तियों को बरामद करने के लिए एसओजी टीम के अलावा अलग से स्पेशल टीम भी लगायी गई है। अवागढ एटा स्थित जैन मंदिर में कुछ समय पहले मूर्ति चोरी की घटना हुई थी। वह एटा भी टीम रवाना कर रहे हैं। एसपी ने जनपद के सभी जैन मंदिरों की सुरक्षा का भी भरोसा दिलाया और अध्यक्ष उमाशंकर जैन से जनपद के सभी मंदिरों की सूची भी ले ली है। जिससे सम्बंधित थाना प्रभारियों को वह सुरक्षा के निर्देश दे सकें। राकेश भईयाजी ने कहा कि एसपी घुले सुशील चंद्रभान ईमानदारी के साथ अपने प्रयास कर रहे है, इस लिए धरना प्रदर्शन और क्रमिक अनशन के साथ-साथ मशाल जुलूस निकालने की अभी कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने प्रशासन को कम से कम पांच दिन का ओर समय देने के लिए कहा, जिससे पुलिस मूर्तियों को बरामद करने के लिए अपने स्तर से भरपूर प्रयास कर सके। बैठक में अलीगढ के एमएलसी जगवीर किशोर जैन से भी राकेश भईयाजी द्वारा बात की गई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि अगले सप्ताह तक पुलिस प्रशासन मूर्तियों को बरामद करने में असफल रहता है तो वह इस मामले को विधान सभा में उठाएंगे। बैठक में श्री राकेश भईया जी के सानिध्य में आंदोलन की रणनीति भी तैयार कर ली गई है। लेकिन एक सप्ताह बाद ही आंदोलन की घोषणा की जायेंगी। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष उमाशंकर जैन व संचालन महामंत्री संजीव जैन भूरा, मंत्री सुधीर जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
बैठक में राकेश जैन, राजेश जैन, कमलेश जैन, अंकुर जैन, सिद्धार्थ जैन, जितेन्द्र कुमार जैन, मनीष जैन, नैमीचंद जैन, जितेन्द्र कुमार जैन, राजू जैन, वीरेन्द्र कुमार जैन लोहाडिया, धन्य कुमार सौगानी, पंकज जैन, मोनू जैन, अतुल जैन, संजीव जैन, पवन जैन, धर्मेन्द्र जैन, प्रद्युम्न कुमार जैन, अरविन्द जैन, सिद्वार्थ बाठिया, धीरज जैन, महेश चंद जैन, अंकुर जैन, योगेश जैन, चंद्रप्रकाश जैन, दीपक जैन, महेन्द्र जैन, अनिल जैन, विजय जैन आदि उपस्थित थे।