Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगो की मौत दो लोग घायल

अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगो की मौत दो लोग घायल

बहन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अर्थी…….
शादी के कार्ड बाॅट रहे युवक की सड़क हादसें में मौत
दो दिन पूर्व घायल ने तोडा आगरा में दम
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनपद में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में घायलों की उपचार के दौरान आज मौत हो गयी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखा गया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव भदेसरा निवासी 30 वर्षीय उमेश पुत्र दौजीराम अपनी साईकिल पर सवार होकर टाटा भट्टा पर काम करने के लिए विगत दो दिन पूर्व जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में इटावा आगरा हाईवे पर अज्ञात वाहन के रौदने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको आनन -फानन में मौके पर एकत्रित लोगो द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर पहुचे परिजन उसकी हालत चिन्ताजनक होने के कारण आगरा ले गये। जहां आज तडके उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक के शव को परिजन पोस्टामर्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया। दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेत्र के ही गांव नगला भदौरिया उखाण्ड के समीप निवासी 19 वर्षीय विकास पुत्र राजवीरसिंह अपने साथी भाई टिक्कू पुत्र पन्नालाल निवासी शान्ति नगर थाना उत्तर, रविन्द्र पुत्र राघेश्याम निवासी नगला भदौरिया के साथ अपनी बहन संजना की शादी के कार्ड बाॅटनें के लिए बाइक द्वारा आप-पास के गांव में जा रहा था। उसी दौरान गार्ड बांटते हुए जैसे ही वह देर सांय मोहम्मदपुर अराॅव रोड पर पहुचा कि उसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गये। घायलों को आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां आज सुबह लडकी के सगे भाई विकास की उपचार के दौरान मौत हो गयी, बेटी की मौत की जानकारी होते ही राजवीर सिंह बुरी तरह से रोने लगा, क्यो कि उसके घर का वह पालन हार था। राजवीरसिंह सांॅस की बीमारी का मरीज है, अकेला विकास ही अपने चाचा जयवीर सिंह के साथ दिल्ली में फूल का काम करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था। बहन की शादी के कारण वह यहां रूका हुआ था संजना की बारात दो फरवरी को जनपद आगरा के बटेश्वर से आनी है। वही 29 जनवरी को लगुन टीका का कार्यक्रम था। भाई की मौत की जानकारी होने पर बहन भी सदमें में आ गयी, जिस घर में शादी की खुशी के गीत गाये जा रहे थे वह भाई के मौत की खबर सुन बहन के साथ परिवार में रोने की चीख-पुकार होने लगी। मृतक के शव को परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखवाया।