Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वार्षिक क्रीड़ा समारोह का किया आयोजन

वार्षिक क्रीड़ा समारोह का किया आयोजन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी काॅलेज के तत्वावधान में प्राचार्य डाॅ पूर्णिमा त्रिपाठी अध्यक्षता में काॅलेज परिसर में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन किया गया। जानकारी देते हुए डाॅ प्रीति सिंह ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के सचिव पीके सेन रहे। क्रीड़ा समारोह के प्रथम दिन इण्डोर गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें शतरंज कैरम लूडो टीटी बैडमिंटन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की रिले रेस शामिल थी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुआ। प्राचार्य डाॅ पूर्णिमा त्रिपाठी द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित समस्त अतिथिगणों शिक्षक एवं कर्मचारी एवं छात्राओं का स्वागत किया गया। मुख्य तिथि द्वारा सत्र 2017- 2018 वार्षिक क्रीड़ा समारोहों की शुरुआत की औपचारिक घोषणा की गई। घोषणा के उपरोक्त सर्वप्रथम छात्राओं की सतरंगी एवं कैरम की प्रतियोगिता आरंभ हुई इसके बाद टीटी एवं बैडमिंटन खेल संपन्न हुए। समस्त छात्रों का चार समूहों में विभाजित किया गया जिसमें बीए फस्ट ईयर पीटी ऊषा बीए सेकंड ईयर पीवी संधू एवं बीए थर्ड ईयर साइना नेहवाल एवं बीएससी एमए दीपा करमाकर के नाम से संबोधित था। छात्राओं की प्रतियोगिता के बाद महाविद्यालय के प्रधानाध्यापकों की मनोरंजनात्मक प्रतियोगिता के रूप में म्यूजिकल चेयर फूलों की माला बनाना सुई धागा रेस एवं अन्य विभिन्न रोचक खेल शामिल से तीसरी श्रेणी कर्मचारियों की पंजा लड़ाना बाॅल पास करना तथा चैथी श्रेणी कर्मचारियों की छल्ले पास करना आदि। खेलों को कराया गया जिसमें सभी ने एक दूसरे का उत्साह वर्धन किया खेल समिति की संयोजिका डाॅ रानी वर्मा ने प्रभारी डाॅ प्रीति पांडे को कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रुप से डाॅ रेखा चैबे, डाॅ ममता अग्रवाल, डाॅ प्रीति सिंह, डाॅ गीता गुप्ता, डाॅ रचना शर्मा, डाॅ प्रीति पांडे, डाॅ अलका टंडन आदि उपस्थित रही।