Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राईवेट स्कूल संचालकों ने शिक्षक कार्य बन्द कर गाॅधी पार्क में किया प्रर्दशन

प्राईवेट स्कूल संचालकों ने शिक्षक कार्य बन्द कर गाॅधी पार्क में किया प्रर्दशन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। गाॅधी पार्क में शनिवार को शिक्षण कार्य बन्द करते हुए प्राईवेट स्कूल संचालकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शोषण बन्द करने की माॅग की है। स्कूल संचालकों ने कहा कि शिक्षा के गुरू कभी भी खून चूसने वालें नही हो सकते उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है।
विगत कुछ दिनों से प्राईवेट स्कूल संचालकों के खिलाफ सरकार द्वारा दोहन करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की बात कही है। वही छात्रों के अभिभावक भी स्कूल संचालकों पर प्राईवेट किताबों पर अधिक मूल्य लेना हर वर्ष सिलेवर्स को चैन्ज करने का आरोप लगाया गया था। जिससे प्राईवेट स्कूल संचालकों में हडकम्प मय गया। आज दर्जनों प्राईवेट संचालक गाॅधी पार्क में गाॅधी पार्क की प्रतिमा के नीचे एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेवाजी करते देखे गये। जिन्होने कहा कि हम लोग किसी भी अभिभावकों को सम्बन्धित पुस्तक विक्रेता से सामान खरीदने के लिए बाध्य नही करते है। डेªस विक्रेता भी हमारा सम्बन्धी नही होता है, विद्यालय सदैव सरकारी किताबें लगाने के लिए तैयार रहता है लेकिन सरकार पुस्तक उपलब्ध तो कराये।सभी विधालय 25 प्रतिशत निशुल्क शिक्षा देने के लिए 100 प्रतिशत सहमत है।प्राईवेट स्कूलों में बच्चो को बेहतर शिक्षा के साथ सुविधायें भी देता है जिसमें बच्चो को शुद्ध पेयजल, कम्प्यूटर शिक्षा, विद्युत, आज लोगो में भा्रन्तीयेंा के होने पर समाज हीन भावना से देख रहा है। प्राईवेट स्कूल संगठन अभिभावनों से अनील करता है कि कोई भी समस्या हो तो पहले स्कूल प्रशासन से कहे बाद में किसी अन्य लोगो से कहे।