Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्कूल चलो प्रेरित विचार गोष्ठी में 40 स्कूली बच्चों को किये बैग वितरण

स्कूल चलो प्रेरित विचार गोष्ठी में 40 स्कूली बच्चों को किये बैग वितरण

घर-घर में शिक्षा का दिया जलाना है-बेसिक शिक्षा अधिकारी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद सेवा समिति द्वारा स्कूल चलो विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक मनीष असीजा जी, एडीएम उदय सिंह एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. सच्चिदानंद ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्व. श्रीमती रामवती देवी की स्मृति में 40 बच्चों को स्कूली बैग उनके पुत्र किशोर अग्रवाल बन्टी द्वारा वितरण किये गये। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने शिक्षा को बढावा देने कि बात कही और कहा बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है हमें घर-घर में शिक्षा का दीया जलाना होगा।
अन्य अतिथियों में डा. सुकेश यादव, डा. गीता यादव, मधु सिंह, राजीव अग्रवाल, नन्दनी यादव, कल्पना राजौरिया, गुंजन दीक्षित, सरिता मित्तल आदि ने शिक्षा की बात कही। सभी अतिथियों का स्वागत किशोर अग्रवाल बन्टी अमित गुप्ता, दीपक शर्मा एण्डवोकेट व असलम भोला ने किया कार्यक्रम में समोहिक नृत्य प्रतियोग्तिा का आयोजन किया गया जिसमें ओम साई पब्लिक स्कुल ने प्रथम स्थान और एसआर ज्ञानेश्वरी इण्टर कालेज ने द्वितीय स्थान एवं स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को व सभी प्रतिभागियों को स्व. श्रीमती रामवती देवी की स्मृति में स्मृती चिन्ह व प्रमाण पत्र एवं उपहार किशोर अग्रवाल बन्टी द्वारा प्रदत्त किये गये। सभी प्रतिभागियों को नगर विधायक मनीष असीजा ने पुस्कार प्रदत्त किये। इस अवसर पर डा. आरपी सिंह, सुनील दीक्षित, बीके यादव, अश्वनी भारद्वाज, सत्यवीर गुप्ता, सुनील शर्मा, सतेन्द्र जैन सौली, श्याम सिंह यादव, मनोज अग्रवाल, पूजा जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव अग्रवाल पूजा ग्रुप ने किया। संचालन असलम भोला ने किया।