Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेत में आग लगने से 2 बीघा फसल जली

खेत में आग लगने से 2 बीघा फसल जली

घाटमपुर, जन सामना संवाददाता। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम बदले सिमनापुर स्थित गेहूं के खेत में आज दोपहर किसी कारणवश आग लग गई। आग के विकराल रूप लेते ही चारों तरफ से टूट पड़े ग्रामीणों ने अथक प्रयास से एवं ट्यूबवेल द्वारा पानी डालकर आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के ट्रक ने भी आग पर पानी फेंक कर उसे आगे बढ़ने से रोका। दुर्घटना में हरिओम पांडे के गेहूं की पकी खड़ी फसल लगभग 2 बीघा तथा छेदा निषाद के कटे पड़े 15 गेहूं के कट्टे जलकर बर्बाद हो गए। आग सूरज यादव, तुलसीराम आदि ग्रामीणों के खेतों की ओर बढ़ रही थी लेकिन ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया और नुकसान बढ़ने से रोक लिया गया। आसपास के खेतों में भी आंशिक नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।