Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बकाया राशि को लेकर ठेकेदारों ने किया धरना प्रदर्शन

बकाया राशि को लेकर ठेकेदारों ने किया धरना प्रदर्शन

भाजपा महानगर अध्यक्ष ने नगर आयुक्त संग वार्ता कर कराया समाप्त धरना
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम कें मुख्यगेट पर विगत दो दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान धरने पर बैठे ठेकेदारों ने कहा जब तक हम लोगो को 50 प्रतिशत बकाया धन नही मिलाता तब तक ये धरना समाप्त नही होगा। बाद में मौके पर पहुंचे भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार ने बातचीत कर बुधवार को भुगतान करने की बात कही तब कहीं जाकर धरना समाप्त हुआ।
बकाया भुगतान को लेकर नगर निगम के पंजीकृत ठेकेदार धरने पर बैठे है। जिनका अभी तक बकाया भुगतान नही किया गया है। धरने के दूसरे दिन ठेकेदार विजय कुमार, मेवाराम, प्रतापसिंह, रामचन्द्र, रामदुलारी, सत्यप्रकाश, राजबहादुर ने बताया कि विगत नौ अप्रैल 2018 को हम लोगो द्वारा भूख हडताल करते हुए धरना प्रदर्शन किया था। उस समय जिलाधिकारी नेहा शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार आदि लोगो ने एक सप्ताह में भुगतान देने का अश्वास देने के बाद धरना समाप्त करा दिया था। लेकिन 12 दिन बीतने पर बकाया राशि नही मिली तो पुनः गुरूवार से धरना शुरू कर दिया गया। आज दूसरे दिन कुछ लोगो की हालत खराब होता देख स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क कर धरने पर बैठे लोगो का डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया। इसके बाद सायं नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार, भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, अमित गुप्ता, विकास पालीवाल, दीपक गुप्ता, अंकित तिवारी पहुंचे। उन्होंने वार्ता कर बुधवार तक भुगतान कराने की बात कही, तब कहीं जाकर धरना समाप्त हुआ।