Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोकसभा चुनाव में सपा सांसद से टक्कर लेंगे वशीर

लोकसभा चुनाव में सपा सांसद से टक्कर लेंगे वशीर

होटल शिवम में मीडिया से रूबरू हुये चै. वशीर ने यह बात कहीं
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में लोकसभा चुनाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी भी फिरोजाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव मेें अपना भाग्य अजमाने के लिए ताल टाॅगने के लिए जिले में दस्तक दे दी है। वहीं शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी चै. बशीर फिरोजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मीडिया से रूबरू हुये।
आगरा के निर्दलीय प्रत्याशी चै. बशीर ने एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने अपने पुत्र अक्षय यादव को 2014 के लोकसभा चुनाव जिताने के लिए मेरे को किसी भी होटल में वार्ता नहीं करने दी। वहीं फर्जी मुकदमें लगाकर मुझे जेल भेजने का कार्य किया। इसलिए में दोबार 2019 के लोकसभा चुनाव इसलिए चुना कि प्रो. रामगोपाल यादव से अपना पुराना हिसाब चुकता करना है। साथ ही कहा कि वोटरों के पास जाकर सपा सरकार में जोे मेरे साथ बदसूलकी की गई थी। उसे लोगों को जाकर बताऊगां। साथ ही लोगों से वोट मांग कर फिरोजाबाद सीट से जिताने की अपील करूंगा। सपा-बसपा के गठबंधन के सवाल पर कहा कि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जनता को मालूम है कि सांसद अक्षय यादव ने पिछले पांच सालों में फिरोजाबाद का क्या विकास किया है। अगर विकास किया होता तो सांसद की जनता के बीच स्वयं पहचान बन गई होती। वहीं चै. वशीर ने भाजपा सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई चरम सीमा पर है। प्रदेश में पुलिस व्यवस्था भी लचार है। बहिन-बेटियां सुरक्षित नहीं है। साथ कहा कि सभी समाज के लोगों को एक साथ लेकर चुनाव लड़ूगां। अगर फिरोजाबाद सीट से जनता में मुझे चुनाव जितानी है तो मैं उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरूगा। वहीं फिरोजाबाद का नजरा अलग ही दिखाई देंगा। वार्ता के दौरान अलकार कुरैशी, वकील तारकश, हैदर अली, अरमान, शाह खालिद पार्षद, नासीर भाई, जीशान हसन, नोमान सिद्दीकी, नदीम उद्दीन, रिहान पाटिल, दिलशाद, इरशाद, बीरेन्द्र बंसल, मीडिया प्रभारी दीपक कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।