Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा महानगर अध्यक्ष ने हाईस्कूल व इंटर के टॉपर छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

भाजपा महानगर अध्यक्ष ने हाईस्कूल व इंटर के टॉपर छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। उ.प्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के जनपद टॉपर को भाजपा महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर द्वारा उनके आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रविवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर ने कार्यकर्ताओं के संग यूपी बोर्ड की कक्षा दस की टॉपर अंजली एवं तीसरे स्थान पर रही आकृति को सम्मानित किया। इसके बाद कक्षा 12 में जनपद में टॉप करने वाले छात्र नवीन कुमार को सम्मानित किया। दोनो ही छात्र-छात्राओं ने जिले में टॉपकर फिरोजाबाद का नाम रोशन किया है। इस दौरान विवेक अग्रवाल, महामंत्री आनंद अग्रवाल, शालू गुप्ता, आशीष यादव, आकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।