Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष बने विजय, प्रांतीय प्रतिनिधि जितेंद्र व महामंत्री प्रदीप

ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष बने विजय, प्रांतीय प्रतिनिधि जितेंद्र व महामंत्री प्रदीप

फिरोजाबाद। ग्राम विकास अधिकारी संघ का द्विवार्षिक चुनाव फिरोजाबाद विकास खंड के सभागार मे निर्वाचन अधिकार दिलीप कुमार, दुर्वेन्द्र सिंह की गरिमामयी मौजूदगी में निर्विरोध सम्पन्न हुआ।
जिसमें ग्राम विकास अधिकारी संघ का अध्यक्ष विजय यादव, प्रांतीय प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, महामंत्री प्रदीप यादव को निर्विरोध चुना गया। इसके अलावा कार्यकारी महामंत्री अनुराज कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुल शर्मा, गौरव कुमार, महिला उपाध्याक्ष भावना वर्मा, ज्योत्सना अग्रहरी, कोषाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह यादव, उपाध्यक्ष पुष्कार सिंह, मोंहित कुमार, वृतेंद्र कुमार, सारिक खान, संगठन मंत्री जितेंद्र गौतम, आडीटर महेंद्र पाल सिंह, मीडिया प्रभारी राजीव सौनी को चुना गया। वहीं संरक्षक दिनेश यादव, दाऊदयाल को बनाया गया। सभी नवागत पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश यादव, जुगेंद्रपाल सिंह यादव ने की। इस दौरान प्रमोद शर्मा, अभयदीप सिंह, सत्या सिंह, सीमा यादव, नरवीश मिश्रा, योगेंद्र पाल सिंह, अनिल बघेल, राजेश, जितेंद्र यादव, सुनील यादव, विवेक यादव, अमित कुमार, अमन प्रसाद, रजनीश दुबे, राजीव सौनी, प्रभात पाठक, अतुल यादव, अजय पाल, संदीप कुमार, उपेंद्र कुमार, श्यामवीर सिंह, अनिल, विनय कुमार, धीरेंद्र कुमार, तेजवीर सिंह, पुष्पेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।