कानपुर नगर। प्रदेश सरकार द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित महिला जन सुनवाई और निरीक्षण कार्यक्रम के तहत 30 अप्रैल 2025 को महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा और जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती पूनम द्विवेदी करेंगी, और यह जनसुनवाई सर्किट हाउस के सभागार में पूर्वान्ह 11:00 बजे शुरू होगी। जनसुनवाई के बाद, श्रीमती पूनम द्विवेदी द्वारा सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बालिका/महिला गृह और आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया जाएगा। जनसुनवाई में महिला उत्पीड़न से संबंधित घटनाओं की विस्तृत आख्या और अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
इन अपराधों पर होगी सुनवाई
इस जनसुनवाई में महिला उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न, पुलिस उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, बलात्कार, कन्याभ्रूण हत्या, गर्भपात, यौन उत्पीड़न, दहेज हत्या, मानव तस्करी, बाल विवाह, एसिड अटैक आदि अपराधों पर सुनवाई की जाएगी।
कैसे करें शिकायत ?
पीड़िता को एक प्रार्थना पत्र पर संबंधित घटना का उल्लेख करते हुए अपनी पहचान के प्रमाण के रूप में आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ पत्र लाना होगा।