Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरकारी अस्पतालों के लिए बजट मंगाने के लिए सूची मांगी

सरकारी अस्पतालों के लिए बजट मंगाने के लिए सूची मांगी

कानपुर। शासन को भेजने के लिये बुधवार को मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने स्वास्थ्य शिक्षा के सम्बन्ध में बैठक की जिसमें उन्होंने पाया कि कुछ सरकारी अस्पतालों में अतिरिक्त भवन की आवश्यकता है। ऐसे भवनों की सूचना दी जाये ताकि वह उनके लिये बजट की माँग कर सके। शासन चाहता है कि कानपुर जैसे महानगर में उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये। पी0डब्लू0डी0 एवं के0डी0ए0 को इस सम्बन्ध में अवगत करा दिया गया है कि अपने इन्जीनियर्स की सेवाएं वह हास्पिटल को भी दें ताकि हास्पिटल आदि बनाने में उनका सहयोग लिया जा सके।
कैंसर हास्पिटल में बने नये भवन में रैम्प नहीं है इस पर मण्डलायुक्त द्वारा पूछा गया कि रैम्प नक्शे में स्वीकृत है या नहीं, रैम्प स्वीकृत बताया गया। इस पर उन्होंने कहा कि रैम्प अवश्य बनेगा। उन्होंने कहा कि भवन, स्टाफ और उपकरण की कमी नही रहनी चाहिये। उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वह अतिक्रमण को हटवायें इसके लिये सी0डी0ओ0 को नामित करते हुए निर्देशित किया कि वे अतिक्रमण को हटवायें। हृदय रोग संस्थान के निदेशक ने बताया कि 200 शैय्या के अलावा और बेडों की आवश्यकता है। अतः इसके लिये भवन की भी आवश्यकता होगी। इसके लिए आगणन कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये गये।
मण्डलायुक्त ने आवश्यकतानुसार स्टाफ, भवन एवं उपकरणें हेतु प्रस्ताव प्राचार्य मेडिकल कालेज एवं हैलट हेतु भेजने के लिये निर्देशित किया तथा बिजली के बिलों के सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित संयुक्त विकास आयुक्त को निर्देशित किया कि आंकलन पूर्व में ही कर लें कि कितनी बिजली खर्च होगी। शासन को भेेजे जाने वाले प्रस्ताव के सम्बन्ध में उन्होने कहा कि फेस वाईज प्रस्ताव भेजें ताकि शासन पर एकदम भार न आये। विद्यार्थियों हेतु हास्टल आदि के निर्माण आदि के प्रस्ताव भी भेजे जायें ताकि विद्यार्थियों को रहने की सुविधा हो जाये। पुराने भवनों की जाँच भी जरूरी है ताकि उनके स्थानों पर नये भवन की स्वीकृति हेतु शासन को भेजा जाये। न्यूरो सेन्टर की स्थापना हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजे जाने के निर्देश दिये।