Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » षडयंत्र के तहत चन्द्रशेखर आजाद को इतिहास से गायब कर दिया-अभिषेक रंजन

षडयंत्र के तहत चन्द्रशेखर आजाद को इतिहास से गायब कर दिया-अभिषेक रंजन

हाथरस। महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर हिंदू जागरण मंच छात्राओं द्वारा कामरेड भगवानदास मार्ग स्थित आर्य समाज मुरसान द्वार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मंचासीन अतिथियों में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य, वीरांगना वाहिनी की प्रदेश मंत्री श्रीमती आशा ठाकुर, हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा, विभाग संयोजक संजय सिंहा, महामंत्री नरेंद्र प्रेमी, युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष मयंक ठाकुर मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्रशेखर आजाद के छवि चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर किया गया। मंचासीन अतिथियों व कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि आजादी के बाद अंग्रेजों के चाटुकारों ने सत्ता में आने के बाद आजादी का सारा श्रेय गांधीजी के चरखे को दे दिया और चंद्रशेखर आजाद जैसे महान क्रांतिकारियों को षडयंत्र के तहत स्कूल की किताबों व इतिहास से गायब कर दिया। आजादी का सारा श्रेय गांधी व नेहरू को दे दिया गया। यह चंद्रशेखर आजाद जैसे महान क्रांतिकारियों का अपमान है। हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री नरेन्द्र प्रेमी ने कहा कि आज के युवाओं को चंद्रशेखर आजाद के बलिदान और योगदान को बताने के लिए हिंदू जागरण मंच से चंद्रशेखर आजाद की जयंती को मनाता है। सभी युवाओं को चंद्रशेखर आजाद की देश भक्ति को अपनाना चाहिए।
वीरांगना वाहिनी की प्रदेश मंत्री श्रीमती आशा ठाकुर ने चंद्रशेखर आजाद को महान क्रांतिकारी बताया और उनकी जन्मस्थली को भव्य स्मारक के रूप में निर्मित करने की मांग की। विभाग संयोजक संजय सिन्हा ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद एकमात्र ऐसे क्रांतिकारी थे जो जीवित पकड़े नहीं गए और अंग्रेज अधिकारी उनके नाम से कांपते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा ने सभी आए हुए कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और चंद्रशेखर आजाद के जीवन को अपना आदर्श बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री मोरमुकुट वर्मा ने किया।
इस अवसर पर हर्षित, पूनम, जिला मंत्री रविंद्र रावत, युवा नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा, एसके प्रजापति एड., सुनीता वर्मा, मीनाक्षी निषाद, शिवम सारस्वत, अखिलेश गौतम, सुरेश कश्यप, शिव शंकर गुलाटी, भूपेंद्र उपाध्याय, चैधरी भोला सिंह, सुभाष चंद्र शर्मा, नंदकिशोर राणा, मनोज कुशवाहा, यश वाष्र्णेय, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, आकाश कुमार, अजीत ठाकुर आदि उपस्थित थे।