घाटमपुर, कानपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम हिरनी निवासी जगत नारायण पांडे के पुत्र अश्विनी पांडे ने राजस्व एवं आपदा विभाग में प्रार्थना पत्र भेज कर शिकायत की है कि उसके गांव के प्रधान पक्ष व लेखपाल की मिलीभगत से अवैध खनन सड़क निर्माण के नाम पर किया जा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि उसने खनन का विरोध किया तथा मिट्टी के बाबत एक शिकायती प्रार्थना पत्र तहसीलदार घाटमपुर को दिनांक 23 जुलाई को दिया गया था। जिस पर तहसीलदार द्वारा लेखपाल को जांच कर आख्या दिए जाने का आदेश किया गया था। पीड़ित का आरोप है कि ग्राम प्रधान पक्ष व लेखपाल ने मिलीभगत कर उसके खेत से 4 फुट मिट्टी खनन करवाई गई है। पीड़ित का कहना है कि रास्ता पीडब्ल्यूडी का है। जिस पर प्रधान किसी प्रकार का कार्य नहीं करा सकता। बावजूद इसके नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है तथा विरोध करने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर परेशान किया जा रहा है। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।