कानपुरः स्वप्निल तिवारी/मयंक सैनी। आज क्राइस्ट चर्च काॅलेज में वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘‘अभिव्यक्ति-2019’’ के अवसर पर एप्टेक एविएशन एण्ड हाॅस्पिटेलिटी एकेडमी के तत्वावधान में छात्र व छात्राओं को केबिन क्रू, इन फ्लाइट सर्विसेज, सिक्यूरिटी, कार्गो आदि क्षेत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी संस्थान की वरिष्ठ फैकल्टी अरवा भाई मोमिन व संस्थान के ही विशाल विश्नू के द्वारा प्रदान की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डाॅ0 सैमुअल दयाल के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात ‘‘प्रजातन्त्र में मतदान महत्वपूर्ण है।’’ विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 17 छात्र-छात्राओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और मतदान के पक्ष-विपक्ष में अकाट्य तर्क प्रस्तुत किये। वाद-विवाद प्रतियोगिता में अंकुर कनोडिया ने प्रथम स्थान, सहस्त्रांशु मिश्रा ने द्वितीय स्थान व राइना बहाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मण्डल में प्रो0 नलिन कुमार श्रीवास्तव, डाॅ0 सर्वेश प्रताप सिंह व डाॅ0 आशुतोष सक्सेना रहे।
इस मौके पर डाॅ0 डोरोथी रा, डाॅ0 संगीता गुप्ता, अवधेश मिश्र, डाॅ0 सत्य प्रकाश सिंह, डाॅ0 शिप्रा श्रीवास्तव, डाॅ0 विभा दीक्षित, डाॅ0 शालिनी कपूर, डाॅ0 अरविन्द सिंह सहित अन्य शिक्षकगण, छात्र व छात्रायें उपस्थित रहीं।
Home » मुख्य समाचार » अभिव्यक्ति-2019ः ‘‘प्रजातन्त्र में मतदान महत्वपूर्ण है।’’ विषयक प्रतियोगिता आयोजित