Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन सालों के अन्दर शिक्षा जगत में अप्रत्याशित परिवर्तन हुआ है-रमाशंकर सिंह पटेल

तीन सालों के अन्दर शिक्षा जगत में अप्रत्याशित परिवर्तन हुआ है-रमाशंकर सिंह पटेल

विद्यालय में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह, मीडिया को समय नहीं दे सके मंत्री जी
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। आजादी से पहले का है यह विद्यालय यहां के छात्र-छात्राएं व कुशल अध्यापक सराहना के पात्र हैं। उक्त बातें शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एंव शिक्षक समारोह में शिरकत करने आये जिले के प्रभारी मंत्री ऊर्जा एंव अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कही। उन्होंने कहाकि कुछ वर्षो पूर्व सरकारी स्कूलों से शिक्षा का माहौल पूरी तरह समाप्त हो गया था परन्तु जब से योगी जी ने प्रदेश की बागड़ोर सम्भाली है तब से शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।सरकारी विद्यालय कान्वेंट विद्यालयों को पीछे छोड़ चुके है, सरकारी विद्यालयों में देश के भावी कर्णधारों के भविष्य को सवारने के लिए कुशल अध्यापकों की बड़ी संख्या मौजूद है।उन्होंने कहाकि यह विद्यालय आजादी के पहले का है यहां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय प्रथम चकिया को सजाने व सवारने के लिए यहां के शिक्षकों को मैं बधाई देता हूं। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद शुरू हुआ। जहां स्कूल की 16 छात्राओं की पीटी टीम की छात्राओं ने विविध कार्यक्रम पेश कर मुख्य अतिथि सहित उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। जिस पर मुख्य अतिथि ने पीटी ट्रेनर रोशन सहित टीम की छात्राओं को धन्यवाद दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि ने मंच से निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे द्वितीय शिप्ट के शिक्षको को अपने हाथों से प्रमाण पत्र सौंपा वहीं सेवा निवृत्त शिक्षक चन्द्रभान जी जो अभी भी विद्यालय को अपनी निशुल्क सेवा दे रहे है। उन्हें राज्य शिक्षक पुरस्कार व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह खत्म होने के बाद मंत्री जी से जब पत्रकारों ने कुछ पूछना चाहा तो हसते हुए उन्होंने कहा कि अगले बार अभी चन्दौली जाना है। इस मौके पर राजेन्द्र सिंह पटेल पूर्व विधायक राजगढ़, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी चकिया नीरज सिंह, बीडीओ सरिता सिंह, राज्य स्तरीय उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित प्राथमिक विद्यालय प्रथम के प्रधानाचार्य राजेश पटेल सहित अन्य अतिथियों के साथ शिक्षक नेता तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।