Thursday, April 10, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आशा ज्योति पुलिस एक युवती को अस्पताल में भर्ती करा चलती बनी

आशा ज्योति पुलिस एक युवती को अस्पताल में भर्ती करा चलती बनी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मंदबुद्धि की एक युवती को आशा ज्योति पुलिस ने उपचार के लिए चैराहा से उठाकर सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। उसके बाद मौके से चलती बनी।
बताते चले कि महिला की सुरक्षा के लिए सरकार सर्तक है। लेकिन महिलाओं को अनदेखा महिलायें ही करेगी तो भला इनकी सहायता कौन करेगा। ऐसा ही मामला उस समय देखने को मिला जब एक महिला को मंदबुद्धि के साथ नशे की हालत में बताते हुए चौराहा से उठाकर आशा ज्योति की महिलायें जिला अस्तपाल में भर्ती कराने के बाद गायब हो गयी। अस्पताल में उपचार करा रही युवती ने 20 वर्षीय खुशनमा उर्फ सीमा पुत्री खलील खाॅ खिन्नी भीकनपुर पूरबा उन्नाब बताया है। जिसका फिलहाल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।