
यहां पार्षद सन्दीप जायसवाल, गिरीश बाजपेयी आदि साथ रहे। वही बसंत बिहार स्टेट बैंक के पास आस्थाई तौर पर रहने वाले बंजारे बिरादरी जो की लोहा पीटने का काम करते है उन्हे व वहाँ आस पास रहने वाले सभी जरूरत मन्द लोगों को जिला अध्यक्ष वीना आर्या पटेल, शिवपूजन, आशीष श्रीवास्तव, नारायण भदोरिया, संजय पासवान, अखिलेश अवस्थी, संदीप त्रिपाठी आदि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लगभग 406 लोगों को राजमा चावल के मोदी लन्च पैकेट दिया।