Thursday, April 10, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जरूरत मंदो तक मोदी लंच पहुचाने को नम्बर हुये जारी कर सकते है फोन

जरूरत मंदो तक मोदी लंच पहुचाने को नम्बर हुये जारी कर सकते है फोन

कानपुर, अर्पण कश्यप। जिला मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिला भाजपा का संकल्प है की इस समय शाम को कोई भी भूखा न सोये इसके लिए जिलाध्यक्ष डॉ0 वीना आर्या पटेल ने मोदी रसोई में तैयार भोजन जरूरतमंदों तक समय से और उनकी मांग पर पहुंचे। इसके लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना की है जहाँ पर कोई भी फोन करके भोजन मंगा सकता है, साथ ही यदि कोई इस पुनीत कार्य में अपने सहयोग के लिये दान करना चाहते हैं तो वह भी संपर्क कर सकते हैं, नियंत्रण कक्ष के संजय कटियार फोन 9838747340, अनुराग 7985395293, शिवराम सिंह 9336219323 को फोन कर सकते हैं।