Thursday, April 10, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मरी कम्पनी पुल के पास लाँग डाउन का पालन

मरी कम्पनी पुल के पास लाँग डाउन का पालन

कानपुर, साधना मिश्रा। छावनी क्षेत्र के मरी कम्पनी पुल के पास से लेकर कई उसके आसपास के क्षेत्रों में लाँग डाउन का पालन देखने को मिलता है ऐसा लगाता कि यहां की जनता जागरूक है। पुलिस प्रशासन भी जनता को जागरूक करने में सफल दिख रही है आर्मी भी पूरी तरह से सतर्क है बाहर के व्यक्ति को छावनी क्षेत्र बिल्कुल प्रवेश नहीं करने नहीं देती है और बेगार के व्यक्तियों को घूमने पर लाँग डाउन का पालन करने को कहा जाता है।