संकल्प सेवा समिति ने असामी परिवार की लॉकडाउन तक खाने की ली जिम्मेदारी
Jan Saamna Office
31st March 2020
कानपुर, अर्पण कश्यप। कोरोना वायरस के चलते देश में लगे लॉकडाउन कर्फ्यू के कारण गरीबों व दूसरों पर आश्रित लोगो के खाने के लाले पड़ गये ऐसे मे इन जैसे लोगों की समय पर खाने की व्यवस्था करने के लिये सभी अपने-अपने तरीके से मदद को आगे आये है। इसी क्रम में कानपुर की ब्लडड डोनेट करने वाली संस्था संकल्प सेवा समिति भी आगे आई है। जो लॉकडाउन के दिन से ही भूखे जरूरत मंद लोगों तक खाना पहुंचाने के लिये दिन-रात कढ़ी मशक्कत कर रही है। जिसके चलते बर्रा में रह रहे असामी जाति के लोग जो प्लास्टिक, पालीथीन आदि बीन कर अपना भरण पोषण करते थे। लॉकडाउन के चलते रोजगार बंद होने से भूखों मरने की नौबत आ गई थी ऐसे में संकल्प सेवा समिति ने इनके परिवार जो की संख्या में सौ के ऊपर है को रात्रि भोजन की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया की लॉकडाउन के 14 दिन शेष है इन चौदहा दिन तक हमारी संस्था इस परिवार के रात्रि भोजन की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेती है।
संस्था के सदस्यो में के0 एन पाल, मुन्ना, प्रदीप, ज्ञानेन्द्र, अजीत, कटियार, प्रदीप तिवारी, जयनरायण शुक्ला आदि लोग थे।