Thursday, April 10, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम को संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यों के लिए दी गयी चेक

डीएम को संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यों के लिए दी गयी चेक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 कोरोना वायरस माहामारी के संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में यूपीएसआईडीसी नबीपुर कानपुर देहात स्थित श्रीगौरी हास्पिटल के सीएमडी डा0 संजय त्रिपाठी ने 21 हजार रुपए का सहायता चेक दिया। जिलाधिकारी ने इस योगदान के लिए सराहना की तथा लोगों से ऐसे कार्यों में बढ-चढ कर अपनी भागीदारी/योगदान देने की अपील भी की। इस मौके पर सीडीओ जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।