Thursday, April 10, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उपमुख्यमंत्री के निर्देशों से चलाया गया लंच पैकेट व राशन वितरण का कार्य

उपमुख्यमंत्री के निर्देशों से चलाया गया लंच पैकेट व राशन वितरण का कार्य

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उपमुख्यमंत्री, मंत्री, लोक निर्माण विभाग केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशानुसार लोक निर्माण विभाग, कानपुर देहात के अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा 150 खाने के पैकेट तथा 50 राशन के पैकेट का वितरण आज माती मुख्यालय स्थित नबीपुर एवं गौरी हाॅस्पिटल में किया गया।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता इं. प्रकाश चन्द्र, सहायक अभियन्ता इं.संतोष कनौजिया, इं.सुरेन्द्र कुमार, इं.आशुतोष चतुर्वेदी एवं अवर अभियन्ता इं. प्रदीप कटियार, इं.बुद्धविलास एवं राजकीय निर्माण निगम, कानपुर देहात के परियोजना प्रबन्धक पी.के.श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अधिशाषी अभियन्ता इं. प्रकाश चन्द्र ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम लाॅक डाउन के दौरान दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक अनवरत चलता रहेगा।