Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » विविधा » रामायण’ में किरदार निभा कर ‘अमर’ होने वाले अभिनेता

रामायण’ में किरदार निभा कर ‘अमर’ होने वाले अभिनेता

रामानंद सागर कृत ‘रामायण’ में शानदार तरीके से किरदार निभाने वाले कुछ पात्र जिंदा हैं तो कुछ अब नहीं रहे।
मगर ‘रामायण’ के ये चर्चित किरदार मर कर भी हमारी यादों में जिंदा हैं। इसी वजह से तो रामायण में किरदार निभा कर चर्चा में आने वाले इन पात्रों की मौत के बाद भी दुनिया को यकीन नहीं होता।
चलिए ऐसे ही कुछ ऐसे पात्र को भी याद कर लेते हैं। क्योंकि आज उन्हीं के कारण तो हम धरती पर राम, रावण, लक्ष्मण, हनुमान जैसे किरदार को देख पाए।
रामभक्त ‘हनुमान’ भी नहीं रहे
‘रामायण’ में किरदार निभा कर ‘अमर’ होने वाले अभिनेता, जिनकी मौत पर यकीन नहीं होता!
रामभक्त हनुमान के किरदार को निभाने वाले ‘दारा सिंह’ को कोई कैसे भूल सकता है। भारत में हिंदू धर्म के लोग तो इनकी तस्वीरों को घरों में लगाए हैं। कई घरों में तो इन तस्वीरों पर फूल-माला भी चढ़ता है।
दारा सिंह को हम आज भी हनुमान के रोल के लिए ही याद करते हैं। साल 2012 में हार्ट अटैक के कारण दारा सिंह का निधन हो गया।
राम के प्रिय भाई ‘भरत’ की मौत
‘रामायण’ में किरदार निभा कर ‘अमर’ होने वाले अभिनेता, जिनकी मौत पर यकीन नहीं होता!
संजय जोग ने रामायण में भरत का किरदार बखूबी निभाया था। हमें तो आज भी इनका चेहरा याद है। खबरों की मानें तो लिवर इंफेक्शन के चलते 40 साल की उम्र में ही संजय की मृत्यु हुई थी।
माता ‘कौशल्या’ का भी निधन
‘रामायण’ में किरदार निभा कर ‘अमर’ होने वाले पात्र, जिनकी मौत पर यकीन नहीं होता!
भगवान श्रीराम की मां का रोल निभाने वाली माता कौशल्या का किरदार भी बहुत मशहूर हुआ। अभिनेत्री जयश्री गडकर ने इस रोल को निभाया था। मगर 2008 में जयश्री की मृत्यु हो गई।
दासी ‘मंथरा’ ने ली अंतिम सांस
‘रामायण’ में किरदार निभा कर ‘अमर’ होने वाले पात्र, जिनकी मौत पर यकीन नहीं होता!
मंथरा का किरदार भले ही आग लगाने वाला था। मगर ललिता पवार ने इसको और भी बेहतरीन तरीके से प्ले किया था। 500 से अधिक हिंदी और क्षेत्रीय फिल्मों में काम करने वाली ललिता को हम मंथरा के लिए ही जानते हैं। मगर साल 1998 में ललिता भी दुनिया से चल बसीं।
आचार्य श्रीकान्त T शास्त्री “स्वतंत्र पत्रकार, मान्यता प्राप्त”