Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला प्रशासन ने दुकानों को किया सीज

जिला प्रशासन ने दुकानों को किया सीज

इटावा, राहुल तिवारी। शहर में कोरोना वायरस को लेकर 21 दिन का लॉक डाउन लागू किया गया है लेकिन जनता लॉक डाउन का पालन करते हुए नहीं दिखाई दे रही। यही नजारा इटावा जनपद का भी है जहां पर जनता लॉक डाउन का उल्लंघन करती हुई दिखाई दे रही है और उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन कठोर कार्रवाई कर रहा है।
इटावा जनपद में लॉक डाउन लागू हुए आज 13 दिन हो चुके है इसी दौरान पुलिस उन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है जो लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं इसी दौरान सदर एसडीएम सिटी मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी नगर वैभव पांडेय क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे इस दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए कुछ लोग पाए गए जिसके बाद  दुकानों को सीज किया गया। वहीं सड़कों से गुजरने वाले वाहनों को रोका गया इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने वाहनों की हवा भी निकाली। वहीं सदर एसडीएम सिद्धार्थ ने जनपद वासियों से अपील की है कि आप सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें वही लॉक डाउन के दौरान आप सभी लोग अपनी दुकानों को पूरी तरह से बंद रखें और अगर आप दुकानों को बंद नहीं रखते हैं तो आप के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।