Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पालिका नहीं करा रही दवा का छिड़काव

नगर पालिका नहीं करा रही दवा का छिड़काव

मच्छरों को प्रकोप से नगरवासियों ने निजात दिलाने की मांग
टूंडला। एक तरफ जहां कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर लोग तरह-तरह से बचने का प्रयास कर रहे हैं। सेनेटाइजेशन किया जा रहा है, वहीं मच्छरों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। नगर में मच्छरों का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। नगरवासियों ने मच्छरों से निजात दिलाने की मांग की है।
मौसम के बदलते ही मच्छरों का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। दिन हो या रात हो मच्छरों का प्रकोप हर समय बना रहता है। लोग न दिन में चैन से रह पा रहे हैं और न ही रात में चैन से सो पा रहे हैं। मच्छरों से बचाव के लिए कोई छिड़काव आदि न कराए जाने से मच्छरों का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि कोरोना जब आएगा तब आएगा परंतु मच्छरों के प्रकोप से पहले ही बेहाल हो जाएंगे। पालिका प्रशासन द्वारा अभी तक मच्छरों से निबटने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। स्थानीय लोगों ने मच्छरों से बचाव के लिए कीटनाशक का छिड़काव कराए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में राजीव गौतम, अजय तिवारी, जीतू बघेल, जितेन्द्र यादव, बबली जैन, संजीव जैन, राहुल शर्मा, फजीर मोहम्मद, मुईनुददीन कुरैशी आदि प्रमुख रूप से हैं।