Saturday, May 11, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंक मैनेजर ने बांटे बिस्कुट और नमकीन

बैंक मैनेजर ने बांटे बिस्कुट और नमकीन

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोरोना वायरस को लेकर जहां सरकार संवेदनशील है, वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी मशक्कत के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे है। मगर बैंकों में यहां सरकार के निर्देशों का पालन न कर लाॅक डाउन की धज्जियां उडाई जा रही है। यहां लगने वाली ग्राहकों की भीड को लेकर किसी भी बैंक कर्मचारी या प्रशासनिक अधिकारी द्वारा लोगों को उचित दूरी पर रहने की तामील नहीं दी जा रही है।
बैकों में लगने वाली भीड में सेंट्रल बैंक अधिकारियों ने अपने ग्राहकों को नमकीन और बिस्कुट बांटकर भीड को और बढावा दे दिया। बता दें कि प्रदेश सरकार के माध्यम से महिला जनधन खाते में जब से पांच सौ रूपये की राशि आना शुरू हुई हैं महिलाओं ने बैंकों को ही अपना आशियाना बना लिया है। यहां महिलाए सुबह के कामकाज छोडकर सुबह से ही बैंकों के दरवाजों को खटखटाना शुरू कर देती है। हालांकि बैंक लाॅक डाउन के दौरान खुलने का समय सुबह नौ बजसे से दोपहर दो बजे तक है, मगर महिलाएं नौ बजे से पूर्व ही आकर बैंकों पर झुंड बनाकर खडी हो जाती है। इस ओर प्रशासनिक अधिकारियों या बैंक अधिकारियों ने लोगों को सेनेटाइज होने के लिए उचित दूरी बनाने की बात नहीं कही है। जिससे कोरोना वायरस के फैलने की आशंका अधिक बढ जाती है। सेंट्रल बैेंक पर बिस्कुट और नमकीन बांटने वालों में शाखा प्रबंधकन दिनेश कुमार, सहायक प्रबंधक धीरज निर्मल, नाहिद अख्तर, प्रधान खजांची सुशील शर्मा, एसडब्लूओ झम्मन सिंह आदि मौजूद रहे।