फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन के द्वारा बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की 129 वीं जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बाताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
मंगलवार को बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार वरूण ने अम्बेडकार पार्क रसूलपुर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रंद्वा सुमन अर्पित किये। साथ ही कहा कि कोरोना जैसी महामारी के चलते आप सभी लोग घरों में रहकर बाबा साहब की जयंती मनाऐं। इस दौरान पूर्व जिला संयोजक बंटी जाटव, नाहर सिंह, वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रंद्वासुमन अर्पित किये। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष साजिद बेग ने कश्मीरी गेट आवास पर डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई। उन्होंने डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रंद्वा सुमन अर्पित कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का अनुसरण किया। इस अवसर पर खालिद अनवर, मजहर बेग, जबिद खान, मो. सलीम, जाकिर बेग, अनस खान, हाफिज शारिक आदि मौजूद रहे।