Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सोशल डिस्टेसिंग से कराया गया निःशुल्क चावल वितरण

सोशल डिस्टेसिंग से कराया गया निःशुल्क चावल वितरण

फिरोजाबाद, एस.के, चित्तौड़ी। बुधवार की सुबह पांच बजे ही राशनों की दुकानों पर कार्ड धारकों की भीड़ जुटने लगी। जिला प्रशासन द्वारा सात बजे राशन बांटने के निर्देश राशन डीलरों को दिए गए थे। लेकिन सुबह से ही लोगों का राशन की दुकानों पर पहुंचना शुरू हो गया। कुछ राशन डीलर टाइम से पहुंचे कुछ सात बजे के बाद रारान की दुकानों पर पहुंचे। राशन की दुकानों पर जिला पूर्ति अधिकारी एवं अन्य अधिकारी राशनों की दुकानों का निरीक्षण करते नजर आए। राशन डीलर एवं पुलिस कर्मी लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने पर जोर देते नजर आये। वहीं नये राशन कार्ड धारकों को मायूसी हाथ लगी। लोगों का कहना था कि हमको राशन नहीं मिला है। डीएम के निर्देशन पर पात्र गृहणी राशन कार्ड धारक, अंत्योदय कार्ड धारक, श्रम विभाग, मनरेगा एवं सभी राशन कार्ड धारकों को एक यूनिट पर पांच किलो निःशुल्क चावल का वितरण किया गया। डीएम के निर्देशन में राशन डीलरों ने पहले ही कोराना से बचने को सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। ज्यादातर राशन डीलरों के द्वारा लाॅक डाउन के नियमों का पूर्णतः पालन किया गया। आगरा गेट बस स्टेंड की इरफान राही की सरकारी राशन की दुकान पर उचित दूरी पर सभी राशनकार्ड धारकों की लाइन लगा कर निःशुल्क चावल वितरण किया गया। साथ ही कार्ड धारको को हैण्डवाॅश कराकर ई-पॉस मशीन पर अगूठा लगवाकर राशन वितरित किया जा रहा हैं। वहीं महावीर नगर की दुकानों के बाहर सामाजिक दूरी के लिये बनाये गये गोले में कार्ड धारक खड़े नजर आये। वहीं रामनगर, प्रकाश टाॅकिज के पास, करबला आदि क्षेत्रों में राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन होता नहीं दिखा। लोग एक दूसरे से सटे खड़े नजर आये। वहीं नये राशन कार्ड धारकों को मायूसी हाथ लगी। वहीं कुछ नये राशन कार्ड उपभोक्ताओं का कहना था कि हमारा नया राशन बना है। लेकिन हमको राशन नहीं मिला। राशन डीलर ने कहा तुम्हारा नाम नहीं चढ़ा है। वहीं सुबह से जिला पूर्ति अधिकारी एवं अन्य अधिकारी राशन डीलरों की दुकानों का निरीक्षण करते रहे। वहीं राशन डीलर से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए राशन बांटने के निर्देश दिए।