फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने आम जनता से अपील की है कि यदि जनपद के किसी व्यक्ति ने 20 मार्च 2020 से 6 अप्रैल तक की अवधि में पारस हाॅस्पीटल, थाना न्यू आगरा में इलाज कराया है अथवा उस चिकित्सालय में किसी कार्य से कुछ समय रहा है तो वह व्यक्ति तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी फिरोजाबाद को सूचित करके अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करा ले। संक्रमण अधिक होने पर उसके परिवार मे संक्रमण एवं उसकी जान को खतरा हो सकता है। साथ ही कहा कि पारस हॉस्पीटल आगरा में इलाज कराने वाले एवं स्टाफ व इनके संपर्क में आए जनपद के दो दर्जन से अधिक व्यक्ति कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसलिए इसे सभी को गंभीरता से लेना चाहिए। इससे संबंधित किसी जानकारी अथवा सहायता के लिए वह दूरभाष नंबर 05612-285177 व 05612-285144 जिला नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट पर भी संपर्क कर सकते हैं।