Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धारदार हथियार से भतीजे ने की चाची की हत्या

धारदार हथियार से भतीजे ने की चाची की हत्या

घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर के गुरैया गाॅव में गुरूवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब पैसे के लेन देन की वजह से रिश्ते कंलकित हो गये। जहाॅ सगे भतीजे ने अपनी ही चाची की गला रेत कर हत्या कर दी। जानकारी करने पर पता चला की गुरैया गाॅव का रहने वाला धीर सिंह खेेत पर काम करने गया था। पत्नी अर्चना अपने बेटे के साथ घर पर अकेली थी।
धीर सिंह के अनुसार भतीजा जयसिंह जो की ट्रक चालक हैं। उसका अक्सर घर पर आना जाना रहता हैं।
बीती रात किसी बात को लेकर दोनो में कहासुनी हो गयी मौका पाकर जयसिंह ने किसी धारदार हथियार से अर्चना की गला रेत कर हत्या कर दी व मौके से अर्चना के पहने व रखे हुये जेवर लेकर फरार हो गया हैं।
इस बारे में घाटमपुर इंस्पेक्टर सच्चिदानन्द त्रिपाठी ने बताया की तहरीर केे आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। अरोपी फरार हैं जल्द ही दबिश देकर गिरफ्तारी कर जेल भेजा जायेगा।