Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम, तहसीलदार क्षेत्रों में भ्रमण कर लॉकडाउन का करायें पालन: डीएम

एसडीएम, तहसीलदार क्षेत्रों में भ्रमण कर लॉकडाउन का करायें पालन: डीएम

सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य हो पालन, मास्क लगाने हेतु लोगों को करें प्रेरित: डीएम
रमजान के दौरान सभी लोग अपने- अपने घरों में ही अदा करेंगें नमाज: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना वायरस व रमजान को देखते हुए जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में समुदाय के धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर ले तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दे दे। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम व तहसीलदार, ईओ अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते रहेंगे तथा भीड़ नहीं लगने देंगे। अगर आज चांद दिखता है तो कल नमाज अदा की जायेगी। मस्जिदों में नमाज ज्यादा की संख्या में लोगों को न करने दें तथा सतर्क रहें व लोगों से कहे कि अपने अपने घरो में ही नमाज अदा करे तथा भ्रमण के दौरान यह भी देखें कि अगर क्षेत्र में किसी के पास खाने की दिक्कत है तो उसको खाद्य सामग्री आदि उपलब्ध कराई जाए। किसी भी क्षेत्र से किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया था कि जो लोग बाहर से आए हैं उनकी पूरी जानकारी अपने डायरी में नोट रखेंगे तथा जो व्यक्ति कहां से आया है वह कहां जाना है पूरा नोट रखेंगे तथा भ्रमण के दौरान देखे कि लोग सोशल डिस्टेसिंग का अवश्य पालन होना चाहिए तथा लोगों को मास्क लगाने को भी कहे। वहीं उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रमजान के दौरान किसी भी क्षेत्र में बिजली की समस्या नही आनी चाहिए सभी व्यवस्थायें दुरस्त रहे।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि संबंधित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहनी चाहिए व लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जायगी। क्वारंटाइन में उपस्थित लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था सही रहे तथा चिकित्सकों को माक्स, ग्लव्स आदि किट उपलब्ध कराएं। वहीं जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रमिकों जिनमें दिहाड़ी मजदूर ठेले वाले आदि को धनराशि भेजी जानी है उनकी सूची तैयार कर शीघ्र श्रम प्रवर्तन अधिकारी को उपलब्ध करा दें। वहीं उन्होंने डीएसओ को निर्देशित किया कि जो नए राशन कार्ड बने हैं तथा अभी सभी तहसीलों से जितने आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका डाटा मंगा ले तथा राशन कार्ड धारकों को लाभान्वित करने का कार्य करें। वही जिलाधिकारी ने जीएमडीसी को निर्देशित किया कि जो फैक्ट्री संचालित होनी है उनके पास बनाए गए हैं जिस पर जीएमडीआईसी द्वारा बताया गया कि कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें 20 के पास बना दिये गये है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बाकी बचे आवेदन का कल तक पास जारी कर दिये जाए तथा फैक्ट्रियों में जाकर निरीक्षण करते रहे व देखें कितनी फैक्ट्रियों द्वारा निर्देशों का पालन कर रहे हैं तथा देखें की श्रमिक माक्स व सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर रहे है कि नहीं अगर इस कार्य में लापरवाही बरती जा रही है तो उनको नोटिस देने का कार्य करें। वहीं जिलाधिकारी ने सभी ईओ को निर्देशित किया कि कम्युनिटी किचन में जो खाना बनाया जा रहा है वह सही तरीके से बनाया जाए सभी रसोईया मार्क्स, ग्लब्स आदि पहन कर ही बनाएं उन्होंने कहा कि निरीक्षण में देखा गया है कि खाना पैक करने व पूड़ी सब्जी की मात्रा कम पाई गई है तथा खाने की मात्रा ज्यादा रखे जिससे कि खाने वाले व्यक्ति का पेट भर जाए। वही गेहूं खरीद में सत्यापन के कार्य पर अकबरपुर एसडीएम व भोगनीपुर द्वारा कम पाये जाने पर निर्देशित किया कि शीघ्र ही सत्यापन का कार्य पूर्ण कर दिया जाए। बैठक में मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डॉ0 राजेश कटियार, सभी एसडीएम, ईओ, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।