Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गौसेवा ही प्रभू सेवा है

गौसेवा ही प्रभू सेवा है

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गौ रक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिव शंकर गुलाटी, विकास व दानदाताओं द्वारा गौवशों को हरी सब्जी बाजारों में जगह-जगह खिलायी जा रही है। इस कोरोना वायरस की आपदा में कोई भी जीव जन्तु पशु पंक्षी भूखा ना रहे, ऐसे समय में धनाढ्य लोगों को आगे आना चाहिए, जैसे जिस किसी पर बने सेवा करो।