Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परिषदीय विद्यालयों की पाठ्यपुस्तकों के मुद्रण हेतु प्रिंटिंग प्रेसों को अनुमति प्रदान करने के निर्देश

परिषदीय विद्यालयों की पाठ्यपुस्तकों के मुद्रण हेतु प्रिंटिंग प्रेसों को अनुमति प्रदान करने के निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस के कारण संपूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन की वजह से मुद्रकों/ प्रकाशकों द्वारा परिषदीय स्कूलों की पाठ्यपुस्तकों की प्रिंटिंग का कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है। जिसकारण शैक्षिक सत्र 2020-21 के प्रारंभ में बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क राष्ट्रीयकृत पाठयपुस्तकों/कार्यपुस्तिकाओं की आपूर्ति एवं वितरण का कार्य पूर्णत: बाधित है। शैक्षिक सत्र 2020-21 के प्रारंभ होते ही बेसिक शिक्षा की कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें ससमय उपलब्ध कराये जाने के लिए पाठयपुस्तकों के मुद्रण/प्रकाशन हेतु अनुबंधित मुद्रकों/प्रकाशकों की प्रिंटिंग प्रेस को संचालित कराये जाने हेतु अनुमति प्रदान कराये जाने का अनुरोध किया गया है। वर्तमान में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था प्रारंभ की गई है तथा ई-पाठशाला कार्यक्रम भी आयोजित की जा रही है। इसकी सफलता के लिए छात्र-छात्राओं को पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराया जाना अत्यंत ही आवश्यक है। इस बावत स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से पाठ्यपुस्तकों/कार्य पुस्तिकाओं के मुद्रण/प्रकाशनार्थ प्रिंटिंग प्रेसों के संचालन हेतु अनुमति प्रदान करने के लिए कहा है जिससे कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को ससमय नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें प्रदान की जा सकें।