Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर बाल विवाह रुकवाया गया

जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर बाल विवाह रुकवाया गया

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विगत दिवस चाइल्डलाइन कानपुर के पत्र के माध्यम से ग्राम मदीयापुर थाना राजपुर तहसील सिकंदरा में हो रहे बाल विवाह कि शिकायत प्राप्त हुई उसके उपरांत जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय द्वारा एक टीम गठित कर बाल विवाह रोकने के निर्देश दिए टीम में संरक्षण अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ओझा, सेंटर मैनेजर निधि सचान एवं बाल संरक्षण इकाई के देवेंद्र सिंह तोमर को नामित किया साथ ही संबंधित थाना को पत्र द्वारा अवगत कराया गया की बाल विवाह रोकने में जिला बाल संरक्षण इकाई की मदद करें एवं तत्काल कार्यवाही कर अवगत कराएं नामित टीम द्वारा राजपुर थाने विजिट किया गया उसके उपरांत वहां पर राजपुर थाने से थानाध्यक्ष विक्रम कुमार सब इंस्पेक्टर गिरीश कुमार महिला कॉन्स्टेबल पूजा देवी एवं ग्राम प्रधान के साथ ग्राम मदियापुर पहुंचे बालिका के सारे प्रपत्र की जांच उपरांत या पाया गया कि बालिका 18 वर्ष से कम आयु की है जिसमें तत्काल बालिका का विवाह रोकने के निर्देश दिए गए एवं लिखित रूप से परिजनों द्वारा यह दिया गया कि बालिका की उम्र पूर्ण होने के उपरांत ही शादी की जाएगी तब तक बालिका की शादी नहीं करेंगे।