Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र में विभिन्न योजनान्तर्गत प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र में विभिन्न योजनान्तर्गत प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 22 जून प्रस्तावित उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ के खाद्य प्रसंस्करण अनुभाग द्वारा संचालित योजनान्तर्गत राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र,3-एच0आई0जी, कमला नगर, प्रयागराज में वर्ष 2020-21 हेतु रोजगार परक 100 दिवसीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण(अनुसूचित जातियों के लिए), महात्मा गाॅंधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजनान्तर्गत तीन दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण जागरूकता शिविर प्रशिक्षण एवं एक माह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु नवउद्यमियों/रूचि रखने वाले शिक्षित बेरोजगारों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 22 जून, 2020 प्रस्तावित है।अभ्यर्थियों का चयन शासन नीति व निदेशालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार किया जायेगा। पूर्ण जानकारी हेतु सम्बन्धित जनपद प्रभारी राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, 3-एच0आई0जी, कमला नगर, प्रयागराज (मो0नं0-9455349386) व मण्डल कार्यालय प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, 13-ए, बेली रोड (जगराम चौराहा) प्रयागराज (दूरभाष सं0-0532-2440070) से कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।