Saturday, June 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री माटीकला ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र हेतु करे आवेदन

मुख्यमंत्री माटीकला ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र हेतु करे आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो।  ’’उ0 प्र0 माटीकला बोर्ड’’ के अंतर्गत ’’मुख्यमंत्री माटीकला ग्रामोद्योग रोजगार’’ योजना संचालित की गयी है जिसमें वर्ष-2019-20 के अन्र्तगत आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक की पात्रता उम्र- 18-55 वर्ष, शैक्षिक योग्यता- 8 वीं पास, लाभार्थी, माटीकला, माटी शिल्पकला की किसी विद्या के तहत प्रशिक्षण/प्रमाण पत्र प्राप्त कारीगर/माटीकला परम्परागत जानकारी हो , योजना के पात्र हैं इस योजना के तहत अधिकतम प्रोजेक्ट काष्ट सीमा 10.00 लाख है। जिसमें लाभार्थी को प्रोजेक्ट काष्ट का स्वयं का अंशदान 05 प्रतिशत होगा तथा इस योजना में लाभार्थी को पूंजीगत धनराशि पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी के रूप में अनुदान स्वरूप दी जायेगी।
उपरोक्त जानकारी देते  जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि  इच्छुक पुरूष/महिलाए जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष है। इच्छुक लाभार्थी अपना आवेदन पत्र कार्यालय दिवस में कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी (बैंक ऑफ इंडिया के प्रथम तल पर) चिटिकपुर चौराहा रनियां कानपुर देहात से आवेदन प्राप्त कर दिनांक-25 जून 2020 तक जमा कर सकते हैं।