Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य का स्टिंग वीडियो वायरल जमातियों को आतंकी बताया

कानपुर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य का स्टिंग वीडियो वायरल जमातियों को आतंकी बताया

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डा0 आरती लाल चंदानी का स्टिंग वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप प्राचार्या से जानकारी करने पर पता चला की वायरल वीडियो लगभग 70 दिन पुराना हैं। पर उस वीडियो में प्राचार्या द्वारा एक विशेष समुदाय को आतंकी शब्द से सम्बोधित करना भारी पड़ गया।
आपको बताते चले की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश भर में लाॅकडाउन लगा हुआ हैं। और इस बीमारी से सबसे ज्यादा जमाती लोग ग्रसित बताये जा रहे हैं। उनमें से कुछ का उपचार कानपुर के कोविड- 19 सेन्टर में चल रहा था। जिसमे जिम्मेदारों द्वारा इस तरह के बयान से मुस्लिम समाज के लोगों में बड़ा आक्रोश व्याप्त हैं।
क्या कहना हैं प्रचार्या का 
वही इस विषय में जब डा0 आरती लाल चंदानी से बात की तो उन्होने बताया की ये वीडियो लगभग 70 दिन पुराना हैं। और ये बहुत ही गलत हैं किसी का स्टिंग बनाना साथ ही स्टिंग बनाने वाले मुझसे अनैतिक ठेका लेना चाहते थे। जिसे मेरे द्वारा मना करने पर इस वीडियो को वायरल किया गया मुकदमा दर्ज करने के लिये शिकायती पत्र दे दिया गया है।

कानपुर कोर्ट के अधिवक्ता मो0 नासिर खान द्वारा कानपुर एसएसपी को दिया गया शिकायती पत्र जिसमे अधिवक्ता द्वारा लिख गया हैं कि प्रचार्या ने धार्मिक उन्माद फैलाने व समाज को बाॅटने का काम किया हैं। इसके साथ ही इलाज के दौरान मरने वाले जमातियों की मौत में संलिप्ता भी जताई। इसके अलावा मुस्लिम समुदाय के जमातियों को आतंकी शब्द से सम्बोधित करना पूर्ण रूप से गलत हैं। जिसके लिये अधिवक्ता मो0 नासिर खान द्वारा कानपुर एसएसपी को निष्पक्ष जाॅच कर मुकदमा दर्ज कराने के लिये शिकायती पत्र दिया गया हैं। अधि0 मो0 नासिर खान ने बताया की वो किसी आरोपी का पक्ष में बिल्कुल नहीं पर पूरे जमाती समाज को बिना साक्ष्य ऐसे शब्द से सम्बोधित करना जो देशहित में न हो बिल्कुल गलत एवं असहनीय हैं।
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, सपा व्यापार सभा प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने भी कानपुर मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य आरती लाल चंदानी द्वारा मुस्लिम समाज के लिए आपत्तिजनक व नफरत वाली सोच ज़ाहिर करने के खिलाफ सोमवार को सीओ कोतवाली राजेश पांडे को सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग का प्रार्थनापत्र सौंपा। समाजवादी पार्टी नेताओं ने वायरल हुए वीडियो की जांच करके तत्काल कार्यवाही की मांग की। और कहा यह संविधान का अपमान है और देश की एकता को तोड़ने वाली खतरनाक सोच है। इस लाॅकडाउन में रमज़ान के बावजूद देश के मुस्लिम समाज ने भी हिन्दू समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ज़रूरतमंदों की सेवा की है। समाजवादी संविधान का अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूर्व राज्यमंत्री व वरिष्ठ सपा नेत्री नीलम रोमिला सिंह व वरिष्ठ सपा नेता जितेंद जायसवाल मौजूद रहे।
प्राचार्य डा0 आरती लाल चंदानी ने मुस्लिम समाज से मांगी माफी

वीडियो वायरल होने के बाद जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डा0 आरती लाल चंदानी ने माफी मांगते हुए कहा मै अपने सारे मुस्लिम भाई-बहन हमारे जितने समाज के लोग पूरे मुस्लिम समाज से हाजी जी के सामने उनकी भावना को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती हूॅ जबसे डा0 बनी 44 वर्षों से सेवा कर रही हूॅ अब एैसा कभी नहीं होगा।