फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार बदले की भावना को त्याग कर जन तांत्रिक विचार धारा के साथ काम करते हुए विकास एवं रोजगार पर ध्यान आकर्षिक करना चाहिए। और डा. अय्यूब को तुरंत रिहा करना चाहिए। यह बात पीस पार्टी के जिला कोर्डिनेटर मौ. बसीम उद्दीन अंसारी ने प्रेसवार्ता के दौरान कही।
मुख्य अतिथि डा. जहाॅगीर खान ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। चाहे कोरोना का मामला हो, चाहे मदिंर-मस्जिद का मामला हो। इस सरकार में लूट, बलात्कार एवं हत्याऐं की घटनाऐं बढ़ रही। पुलिस सत्ताधारी लोगों की ही पिटाई कर देती है। देश के सभी जाति व धर्म के मानने वालों को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है। परंतु विचार किसी भी सम्प्रदाय की भावना के विपरीत नहीं होना चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार एनएसए वापिस लेकर डा अय्यूब को रिहा करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अय्यूब पर बदले की भावना से मुकदमा लगाया गया है। जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता द्वारा विरोध करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा। वार्ता के दौरान बंटी अल्वी, अनीस बेग, फैजान, निसार मुल्ला जी, सलमान खान, मौ. इमरान, सौहराब अली एडवोकेट आदि रहे।
Home » मुख्य समाचार » सरकार बदले की भावना को त्याग कर जन तांत्रिक विचार धारा के साथ करें काम-मौ. बसीम उद्दीन