कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने जिला सेवायोजन कार्यालय व जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सेवायोजन कार्यालय में उपस्थित स्टाफ की जानकारी ली तो सेवायोजन अधिकारी प्रदीप कुमार 20 अगस्त से लगातार अनुपस्थित मिले। इनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जबकि कार्यालय का अन्य स्टाफ मोहम्मद मुकीम व विनोद कुमार द्वारा मास्क न लगाये जाने पर जिलाधिकारी ने 100-100 रूपये का जुर्माना लगाते हुए उन्हें मास्क भी उपलब्ध कराया। इसी कडी में जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण में उनका स्टाफ तो उपस्थित मिला लेकिन पात्र गृहस्थी लाभार्थियों द्वारा आनलाइन किये गये आवेदन में 10162 लाभार्थियों के आवेदनों में डिजिटल हस्ताक्षर न होने के मामले में नाराजगी प्रकट कर जिला पूर्ति अधिकारी राजेश सोनी से स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं उनके कार्यालय के बाहर बिना मास्क के टहल रहे दो व्यक्तियों पर अलग अलग दो सौ व सौ रूपये का जिलाधिकारी ने जुर्माना काटा और चेतावनी देते हुए उपस्थित जनों से कहा कि दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का अच्छे से पालन करें।