फिरोजाबाद। अलग-अलग सडक हादसों में पच्छिम बंगाल के दो युवको सहित कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के बिल्टिगढ़ चैराहा के समीप आज दोपहर एक कार से टैम्पों टकरा गया। जिससे टैम्पों में सवार पच्छिम बंगाल के नदिया क्षेत्र राधा नगर नाकाशीपाडा निवासी 20 वर्षीय सरना बेबरी पुत्र उबजीत बेबडी, 31 वर्षीय सरजीत व्यापारी पुत्र सोवरनी व्यापारी घायल हो गये। घायल युवकों ने बताया कि वह टैम्पों लेकर बंगाल से हरियाण के सिकन्दरपुर जा रहे थे। जहा वह टैम्पों चलाने का कार्य करते थे। लाॅकडाउन में अपने घर वापस लोट आये थे। अब वापस घर से काम पर जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। वही अन्य घटना में विगत रात्रि में थाना टूण्डला क्षेत्र टोल टैक्स के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से कासगंज के डोलना निवासी 30 वर्षीय सोनू पुत्र रामप्रकाश यादव, 25 वर्षीय विमला पत्नी केशव कुमार, अमन पुत्र सतेन्द्र यादव आदि लोग घायल हो गये। उक्त सभी लोगों का जिला अस्पताल में उपचार किया गया।