Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपाइयों ने सपा कार्यालय में धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती

सपाइयों ने सपा कार्यालय में धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती

हमीरपुर। मुख्यालय स्थित सपा कार्यालय में आज सपा जिलाध्यक्ष बहादुर पाल की उपस्थिति में सपाइयों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। जालौन से आई भजन मंडली ने पूजा अर्चन के बाद आकर्षक भजन प्रस्तुत किए। सपा भजन गायक हबीब खां जालौन, पेटी वादक कुंवर बहादुर, ढोलक वादक निराला आदि की भजन मंडली श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं नगर अध्यक्ष कुरारा अभिषेक वर्मा ने कहा कि भगवान विश्कर्मा देवताओं के प्रथम शिल्पी थे। भगवान विश्वकर्मा ने द्वारका नगरी का निर्माण किया। इतना ही नहीं उन्होंने पांडवों के लिए इंद्रप्रस्थ भवन का निर्माण किया। तकनीकी सेवाओं से जुड़े हुए अभियंता लोग आज भी उनको भगवान का स्वरूप मानकर पूजा करते हैं। कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सविता, उपाध्यक्ष व प्रभारी राकेश यादव, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, आनंद कुमार मिश्रा, हसन खान, पूर्व छात्र नेता यादवेंद्र सिंह यादव, सलीम, राजेश श्रीवास, राघवेंद्र, योगेश, सोनू प्रजापति, किशन वर्मा सहित अन्य सपाई मौजूद रहे।