Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » झूठी शिकायत करने पर पुलिस ने की निरोधात्मक कार्यवाही

झूठी शिकायत करने पर पुलिस ने की निरोधात्मक कार्यवाही

मौदहा/हमीरपुर। आज आवेदक शाहिद अली पुत्र निजाम अली निवासी हैदरगंज कस्बा मौदहा थाना मौदहा जनपद हमीरपुर ने प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी बाबू धुरिया उर्फ मोटा पुत्र लल्लू धुरिया निवासी मराठीपुरा थाना मौदहा जनपद हमीरपुर के ऊपर आरोप लगाया कि बीती शाम मैं ट्रक यूपी 91 टी 4232 को लेकर मौदहा बड़ा चैराहा पेट्रोल टंकी के पास खड़ा करके, ट्रक का पैसा 60,000 रुपया लेकर पैदल अपने घर हैदर गंज कस्बा मौदहा जा रहा था। तभी रास्ते में एसबीआई बैंक के पास बाबू झुरिया मिला। जिसे मैं पहले से जानता पहचानता हूँ उसने मुझसे मोबाइल बात करने के लिए मांगा और मोबाइल व 60000 रुपया छीन कर भाग गया। जांच में पता चला कि आवेदक जो ट्रक का 60000 रुपया अपने पास बता रहा था। उस ट्रक के स्वामी से मोबाइल द्वारा वार्ता हुई तो पता चला कि शाहिद 5 दिन पहले ट्रक से हटा दिया गया था। ट्रक मालिक ने बताया कि शाहिद के पास मेरा कोई पैसा नहीं है। विपक्षी बाबू धुरिया द्वारा भी बताया गया कि मैंने इनका कोई भी मोबाइल या रुपया नहीं लिया है। झूठी सूचना देने के कारण शाहिद को गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई है।