हाथरस, जन सामना। शहर के आगरा रोड स्थित हरि आई हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप आज आयोजित किया गया। जिसमें तमाम नेत्र रोगियों के नेत्रों की जांच कर उन्हें परामर्श आदि दिए गए|आगरा रोड स्थित हरी आई हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा आज आयोजित निशुल्क नेत्र जांच कैंप में कल्याण करोति चिकित्सालय मथुरा के द्वारा मोतियाबिंद, काला पानी, नाखूना व आंखों की जांच आदि बीमारियों के मरीजों को देखा गया और उन्हें उचित परामर्श के साथ दवाएं भी वितरित की गई। उक्त कैंप में कल्याण करोति मथुरा के चिकित्सा अधिकारियों के साथ उनकी चिकित्सकीय बस मौजूद थी। जबकि डॉ. रवि चौधरी व समाजसेवी मधुशंकर अग्रवाल भी मौजूद रहे।