Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हींग व मसालों की किट के साथ मिल रहे कई गिफ्ट आयटम

हींग व मसालों की किट के साथ मिल रहे कई गिफ्ट आयटम

हाथरस, जन सामना। के एम हींग उद्योग द्वारा हींग व मसाला के किट अब व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए भी अन्य तमाम गिफ्टों के साथ दिए जा रहे हैं। के एम हींग उद्योग मेंडू के संस्थापक व प्रबंधक मुकेश कोठारी ने बताया कि के एम हींग उद्योग मेंडू द्वारा हींग व मसालों की किट मात्र 999 रूपये में लॉन्च की गई थी, उसे महिलाओं द्वारा काफी सराहा गया है तथा जो भी ग्राहक किट लेता है उसके आसपास के किट आर्डर करने वालों का किट प्राप्त करने का प्रयास रहता है। जो कि हमारे टोल फ्री नंबर 7669955260 पर मिस्ड कॉल करके किटट की बुकिंग करा रहे हैं और उनको किट होम डिलीवरी द्वारा उनके घर पर पहुंचाई जा रही है। साथ ही अब हमारे द्वारा व्यापारियों, इंडस्ट्रियों आदि के स्टाफ को दीपावली गिफ्ट देने के लिए भी विशेष आकर्षक पैकिंग में किट प्रदान की जा रही है। जिसमें 999 रूपये में किट के साथ मिल्टन के प्रोडक्ट दिए जा रहे हैं। जिसमें मिल्टन वाटर जग 10 लीटर व कैसरौल 500 एमएल, 1000 एमएल व 1500 एमएल में दिए जा रहे हैं।