हाथरस, जन सामना। टीवी पर चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज कोतवाली सदर पुलिस एवं एसओजी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में आईपीएल पर सट्टे की खाईबाडी करने वाले 2 शातिरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से हजारों की नगदी मोबाइल आदि बरामद किए हैं। आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टेबाजी करने वालों के खिलाफ की गई पुलिस कार्यवाही को लेकर आज कोतवाली सदर परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कोतवाली प्रभारी अरविन्द कुमार राठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे, अपराध की रोकथाम के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में एसओजी टीम व थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुम्बई इण्डियन्स व दिल्ली कैपिटल के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर सट्टे की खाईबाडी करने वाले 2 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 2 मोबाइल फोन, 43 हजार 700 रूपये नगद, 1 डाट पैन व एक सट्टा विवरण रजिस्टर बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में राजू उर्फ राजकुमार पुत्र स्व. रामभरोसे शर्मा निवासी मैण्डू रोड गली महाजन चौराहा तथा धीरज गुप्ता उर्फ शिवम गुप्ता पुत्र विष्णु कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला भूरापीर मैण्डू गेट हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अरविन्द राठी, एसओजी प्रभारी मुनीश चन्द्र, है.का. जवाहर सिंह, सिपाही शीलेश कुमार, सचिन शर्मा, चेतन राजौरा, सोनवीर, राजेश कुमार, मुकेश कुमार शामिल थे