Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साधु सन्तों को बदनाम करने वालों पर हो कड़ी कार्यवाही- राघव माधव सेवा समिति 

साधु सन्तों को बदनाम करने वालों पर हो कड़ी कार्यवाही- राघव माधव सेवा समिति 

हाथरस, जन सामना। शहर के लाल वाला पेच स्थित जमीन के मसले को लेकर रावत बंधुओं के खिलाफ की गई शिकायत में धर्म आचार्यों व साधु संतों के नाम भी लिए जाने से संत सेवकों में भारी आक्रोश है और उन्होंने संतों पर आरोप लगाने वालों के खिलाफ पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। राघव माधव सेवा समिति के पदाधिकारियों व संत सेवकों ने पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा गया है और ज्ञापन में कहा गया है कि शहर के लाल वाला पेच निवासी लोगों द्वारा पदम विभूषण गौ रक्षा एवं विकलांगों के कल्याण हेतु समर्पित तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी  रामभद्राचार्य जी महाराज चित्रकूट धाम को लक्ष्य बनाकर एक बेहूदगी भरी टिप्पणी की है एवं धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले विवादित बयान को सार्वजनिक स्थानों पर पम्पलेट आदि बांटकर कुचक्र फैलाया है। जिसके चलते गुरुजी द्वारा स्थापित  राघव माधव सेवा समिति व शहर के धार्मिक जनता में बेहद रोष व्याप्त हो रहा है और समस्त गुरु भक्तों व गुरु भाइयों में भारी पीड़ा पहुंची है। उन्होंने कहा है कि उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। उक्त लोगों के खिलाफ कई मामले पहले से ही दर्ज हैं। राघव माधव सेवा समिति ने मुख्यमंत्री व पुलिस कप्तान से मांग की है कि साधु संतों व महापुरुषों को बदनाम कर उनकी छवि दूषित करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालों में ओम प्रकाश शर्मा, बोटर गुरु, मुकुल दीक्षित, गोरांग दीक्षित, रोहित शर्मा, गौरव वार्ष्णेय, गोपाली पहलवान, सोनू पंडित, कमल शर्मा, कमल वर्मा, रोहित शर्मा, विवेक चतुर्वेदी, सुनील दीक्षित, विवेक अग्रवाल, यागवेन्द्र पचौरी आदि अनेक समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।