Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत व्यवस्था में सुधार न हुआ तो करूंगा जनआन्दोलन-रामवीर

विद्युत व्यवस्था में सुधार न हुआ तो करूंगा जनआन्दोलन-रामवीर

हाथरस, जन सामना। शहर व जनपद में अंधाधुंध विद्युत कटौती को लेकर आज पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं सादाबाद के विधायक रामवीर उपाध्याय ने बिजली विभाग व बिजली अधिकारियों को जमकर आड़े हाथों लिया और उन्हें किसानों की समस्याओं का समाधान न होने व आम जनता की मुश्किलें कम ना होने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। अलीगढ़ रोड लेबर कॉलोनी आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय ने कहा कि पिछले 27 वर्षों में बिजली की इतनी दुर्दशा जनपद में कभी नहीं हुई, जितनी अब है और सन 1996 से लेकर कुछ माह पहले तक बिजली की अच्छी व्यवस्था थी। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद को अच्छी बिजली मिल रही थी, लेकिन अब जब भी शहर में आते हैं 24 घंटे में कम से कम 20 बार बिजली चली जाती है और जनरेटर चलाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहपऊ ब्लॉक, सादाबाद ब्लॉक व मुरसान ब्लाक में आलू की 90 प्रतिशत खेती होती है। जबकि 10 प्रतिशत में गेहूं की खेती होती है और इस समय आलू व गेहूं की परेवट का काम चल रहा है तथा कई फीडरों पर 3 से 5 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिल रही है और खेत में पानी पहुंचते ही बिजली चली जाती है। पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने कहा कि विद्युत विभाग के खिलाफ किसानों में भारी आक्रोश है और वह आंदोलित एवं दुखी हैं जिसका नतीजा है कि कल वेदई फीडर पर किसानों ने तालाबंदी कर दी और अगर समय पर जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय मौके पर नहीं पहुंचते तो जनता व किसान काफी उग्र हो जाते और विनोद उपाध्याय ने लोगों को जैसे-तैसे समझा कर ताले खुलवाए। उन्होंने कहा कि मैंने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी सौम्या अग्रवाल से भी बात की है और उनसे भी कहा है कि 27 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी को भी अवगत कराया है और कहा है कि लाॅयन ऑर्डर खराब होता है तो जिलाधिकारी की जिम्मेदारी है, उसे ठीक करने की। उन्होंने कहा कि जनपद के अधिकारी नहीं समझ रहे हैं और उन्होंने सुधार नहीं किया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पूर्व ऊर्जा मंत्री ने विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसानों को शासन के रोस्टर के हिसाब से लगातार 10 घंटे बिजली दें और देहात को 18 घंटे विद्युत सप्लाई दें। उन्होंने कहा कि मैं तीन बार ऊर्जा मंत्री रहा हूं लेकिन ऐसा दुव्र्यवहार व कटौती कभी नहीं हुई। किसानों व आमजनों का उत्पीड़न हो रहा है और 5 हजार रूपये के बकाये पर भी कनेक्शन काटे जा रहे हैं और लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्युत फाल्ट हो जाने पर 2 दिन से पहले वह बिना दक्षिणा के ठीक नहीं होता है। पूर्व मंत्री ने जनपद के दोनों विधायकों व सांसद से भी अनुरोध करते हुए कहा कि जितनी जिम्मेदारी मेरी है उतनी जिम्मेदारी उनकी भी है और वह भी जिलाधिकारी व विभाग के अधिकारियों से बात करें और समस्या का समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि मैंने अपने शासनकाल में 50 से अधिक 133, 132, 220 व 400 केवीए के विद्युत स्टेशन बनवाये और शहर में भी विद्युत क्षमता को बढ़ाया गया है। जबकि हाथरस से बिजली आगरा व गोकुल को भी दी जा रही है।
पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने कहा कि मैंने कभी कोई भेदभाव नहीं किया। सभी को बिजली दी। आज टयूबैल के कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं जबकि लोगों द्वारा पूरी काॅस्ट के बावजूद भी उन्हें नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे मंत्री काल के बाद जनपद में 33/11 केवीए का एक भी विद्युत सबस्टेशन नहीं बने हैं तथा जनपद में विद्युत व्यवस्था की दुर्दशा है। अंत में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें विद्युत अधिकारी एवं प्रशासन मजबूर न करे। विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो वह सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे और किसानों व जनता के आक्रोश को झेलना मुश्किल हो जाएगा। पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने अघोषित विद्युत कटौती में सुधार एवं सुचारु व पर्याप्त विद्युत आपूर्ति दिलवाने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को भी पत्र लिखा है और उन्हें भी जिले की वस्तु स्थिति से अवगत कराया है और पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि बिजली कटौती को लेकर किसान बिजलीघरों एवं अधिकारियों, कर्मचारियों का लगातार घेराव आंदोलन कर रहे हैं। जबकि अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार लापरवाही की जा रही है और कागजों में ही विद्युत आपूर्ति अधिक दर्शायी जा रही है। जमीनी स्तर पर उसकी आधी विद्युत आपूर्ति भी आम आदमी तक नहीं पहुंच रही है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से जनपद के विद्युत व्यवस्था में सुधार एवं आपूर्ति व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए भी अनुरोध किया है। प्रेस वार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय भी मौजूद थे।